FeaturedNational NewsPoliticsSlider

आज रांची पहुंचेंगे शाह, विधानसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद, 26 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

Ranchi . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को दिन के लगभग 1.30 बजे रांची पहुंचेंगे और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने को लेकर धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान (जगन्नाथ मैदान) जायेंगे. यहां पर श्री शाह भाजपा के 26 हजार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इससे पहले झारखंड से चुनाव जीतनेवाले सांसदों का अभिनंदन करेंगे, साथ ही कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरेंगे. श्री शाह एक दिवसीय दौरे में लगभग छह घंटे तक रांची में रहेंगे.

इसके बाद पुणे के लिए रवाना हो जायेंगे. विस्तृत कार्यसमिति में हिस्सा लेने के बाद श्री शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय जायेंगे. यहां पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. साथ ही वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायेंगे. पार्टी नेताओं के अनुसार देश में पहली बार किसी राज्य में इतनी बड़ी विस्तृत कार्यसमिति की बैठक हो रही है.

इसमें प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर के पदाधिकारी के अलावा विभिन्न मोर्चों के अध्यक्ष व सचिव हिस्सा लेंगे. अब तक विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में जिला स्तर तक के पदाधिकारी हिस्सा लेते थे. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष अमित शाह के कार्यक्रम व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. कार्यसमिति की बैठक को लेकर पार्टी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. पार्टी ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर समिति भी बनायी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now