- करीब एक घंटे तक सुंदरनगर चौक जाम रहा, परसुडीह-हाता-जादूगोड़ा रोड पर वाहनों की लग गयी लंबी कतार
जमशेदपुर .सुंदरनगर थाना के एसआई मानिक चंद्र बेहरा पर आरोप है कि उसने ठेला संचालक की पिटाई की. साथ ही अन्य ठेला संचालकों को भी प्रताड़ित करता है. इस मामले को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने शनिवार की सुबह 11 बजे सुंदरनगर चौक को जाम कर दिया. जिप अध्यक्ष ने अपनी कार को बीच सड़क पर लगा कर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक सुंदरनगर चौक जाम रहा. इस दौरान परसुडीह-हाता-जादूगोड़ा रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आने जाने वाले लोगों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा. जिप अध्यक्ष ने बताया कि जब तक एसआई मानिक चंद्र बेहरा पर कार्रवाई नहीं होगी, जाम को खाली नहीं किया जायेगा.
थानेदार शंकर प्रसाद कुशवाहा ने कार्रवाई करने का दिया भरोसा तो हटा जाम
सूचना पर सुंदरनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर आये. बैठ कर बात करने की बात कही. लेकिन जिप अध्यक्ष एसआई मानिक चंद्र बेहरा को मौके पर बुलाने की बात पर अड़ी रहीं. इस दौरान सुंदरनगर के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने फोन कर बारी मुर्मू से बात की और उन्हें कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया. इसके बाद मामला शात हुआ और जाम हटा.