Dhanbad. धनबाद के अपने पहले दौरे पर आये केंद्रीय कोयला मंत्री जे किशन रेड्डी की सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा में आयोजित सभा में ग्रामीणों ने सांसद ढुलू महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभा में शामिल स्थानीय ग्रामीण और कांग्रेस समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया. इस पर सांसद के खिलाफ नारेबाजी और तेज हो गयी. हंगामा देख केंद्रीय कोयला मंत्री ने स्वयं कमान संभाली और लोगों को शांत कराया. उन्होंने पुलिस से पकड़े गये युवकों को छोड़ देने को कहा.
इस पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया, इसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए. कोयला मंत्री बांसजोड़ा में लगी आग देखने और ग्रामीणों से बात करने गये थे. इससे पूर्व उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया और वहां लगी आग को देखा. केंद्रीय मंत्री ने बीसीसीएल के अधिकारियों से वहां की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कोयला निकालने, अग्नि प्रभावित क्षेत्र से लोगों के पुनर्वास व विस्थापन को समुचित ढंग से कराने पर चर्चा की. इस दौरान लोगों ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा.