- पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर चल रहा आंदोलन
गुवा. गुवा की सेल खदान में संयुक्त मोर्चा यूनियनों का अनिश्चितकालीन स्लो डाउन आंदोलन जारी है. आंदोलन से सेल को करोड़ों का नुकसान हुआ है. सुबह 5.30 बजे से सॉवेल ऑपरेटर व डंपर ऑपरेटरों ने स्लो डाउन से 2400 टन लौह अयस्क का उत्खनन किया. खान में तीन पालियों में उत्खनन किया जाता है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर आंदोलन जारी है.
आक्रोश जुलूस निकाला
शुक्रवार को राम मंदिर से आक्रोश जुलूस निकाला गया. सेल जनरल ऑफिस तक पहुंचने के बाद चार सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी की गयी.
आज सेल सीजीएम का पुतला दहन
शनिवार को सेल सीजीएम कमल भास्कर का पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया. संयुक्त मोर्चा यूनियनों ने मुख्य महाप्रबंधक गुवा अयस्क खान गुवा को लिखित मांगपत्र सौंपा. संयुक्त मोर्चा यूनियनों के जनप्रतिनिधि के साथ वार्ता नहीं हुई. सेल जनरल ऑफिस के गेट से घेराव कर आंदोलनकारी वापस लौट गये.