Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jharkhand:सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो द्वारा जिले में बालू के अवैध उत्खनन एवं भंडारण पर कार्रवाई हेतु दो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल के गठन से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप l

एनजीटी कानून के प्रभावी होते ही पूरे  झारखंड में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू के उठाव पर रोक लगा दी गई है l

इस क्रम में झारखंड सरकार के निर्देश पर अवैध रूप से बालू के उत्खनन एवं भंडारण पर कार्रवाई हेतु सरायकेला पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गई है l

सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो द्वारा दो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई है l

ज्ञात हो कि सरायकेला- खरसावां जिले के विभिन्न थाना एवं ओ.पी. क्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनन किए जाने की सूचना विशेष शाखा, झारखंड,रांची एवं अन्य स्रोतों से लगातार प्राप्त हो रही थीl

अवैध उत्खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं कारोबारिओ के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान,गिरफ्तारी एवं विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई हेतु चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार रजवार (मोबाइल नंबर 94317 06532) तथा सरायकेला पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी संतोष  कुमार मिश्रा ( मोबाइल नंबर 94317 06531) के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया हैl

छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक सरायकेला- खरसावां ने निर्देश दिया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं कारोबारियों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई कर अवैध खनन पर पूर्णत रोक लगाना सुनिश्चित करें,साथ ही पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने छापेमारी दाल के नेतृत्वकर्ता सरायकेला तथा चांडिल अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को छापेमारी फलाफल से उन्हें अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया हैl

पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित छापेमारी दल के द्वारा जिले के कई थाना क्षेत्र में सफलता भी प्राप्त की गई है, जिससे बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है l

Kumar Manish,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now