सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के द्वारा गठित एसटीएफ टीम एक्शन में, धड़ाधड़ पकड़े जा रहे हैं अवैध बालू एवम कोयला लदे वाहन
सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के द्वारा बीते दिनों गठित एसटीएफ टीम पूरे एक्शन में काम कर रही है. इस क्रम में प्रतिदिन कई अवैध बालू लदे भारी वाहन पकड़े जा रहे हैं.
सरायकेला पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी कर मामला दर्ज एवं जेल भेजने का कार्य भी किया जा रहा है.
इसी क्रम में आज सुबह तकरीबन 4:00 बजे चौका थाना अंतर्गत अवैध रूप से ले जा रहे कोयला ट्रक को जप्त किया गया है, उक्त कोयला लदे भारी वाहन को पकड़ने में एसटीएफ टीम के सतीश वर्णवाल की भूमिका सराहनीय रही.
प्रतिदिन एसटीएफ टीम के द्वारा गश्ती तेज किए जाने के कारण कई सफलता सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस को मिल रही है, जिससे अवैध रूप से बालू एवं कोयला की ढुलाई कर रहे माफिया सकते में हैं.
तेज तर्रार समझे जाने वाले पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो द्वारा चार्ज लेते ही जिले में अवैध माइनिंग , नशा कारोबारियों तथा अवैध कारोबार करने वाले को जिला से बोरिया बिस्तर समेट लेने की चेतावनी दे दी गई थी, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किए जाने के कारण जिले में अपराध एवम अवैध कारोबार कम हुए हैं.