
Jamshedpur. टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) में नयी सुविधा की शुरुआत की गयी है. झारखंड में पहली बार स्ट्रोक क्लिनिक टीएमएच में खोला गया है. वहीं, स्पाइन क्लिनिक का भी उदघाटन किया गया. मंगलवार को टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने स्पाइन क्लिनिक और स्ट्रोक क्लिनिक का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

टाटा स्टील कर्मियों को यहां मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, जबकि अन्य लोग सस्ती दर पर इलाज करा सकेंगे. स्पाइन क्लिनिक और स्ट्रोक क्लिनिक का शुभारंभ होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. इसके इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टाटा स्टील और अनुषंगी कंपनियों के कर्मियों का इलाज नि:शुल्क होगा, जबकि अन्य मरीजों को सुलभ दर पर यह सुविधा दी जाएगी. कार्यक्रम में टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज की जीएम सहित यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
पुराने ओपीडी क्षेत्र में खोला गयी स्पाइन क्लिनिक रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए समर्पित है, जहां जांच से लेकर इलाज तक की समुचित व्यवस्था होगी. स्ट्रोक क्लिनिक झारखंड की अपनी तरह की पहली क्लिनिक है, जहां ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट स्ट्रोक के मरीजों का तुरंत इलाज किया जाएगा. इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को सीधे स्ट्रोक क्लिनिक लाकर इलाज शुरू किया जायेगा. शुरुआती उपचार में लगभग 75 हजार रुपये के इंजेक्शन का उपयोग कर ब्लॉकेज हटाने की प्रक्रिया की जाएगी.
स्ट्रोक क्लिनिक का उदघाटन भी साथ में ही किया गया. स्ट्रोक क्लिनिक झारखंड का अपने तरीके का पहला होगा, जहां तत्काल ब्रेन स्ट्रोक या फिर दिल का स्ट्रोक लगने पर इलाज हो सकेगा. कर्मचारियों को पैसा नहीं देना होगा, लेकिन बाहरियों को पैसा देना होगा.
