Devaghar. श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी. सोमवार शाम सात बजे तक करीब ढाई लाख कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया. रविवार रात 10 बजे से ही सोमवारी पर जलार्पण के लिए कांवरियों की कतार लगने लगी थी़ सोमवार को दिनभर भक्तों का रेला बाबाधाम पहुंचता रहा. इस दौरान पूरा कांवरिया पथ भरा रहा.
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए डीसी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी रविवार की रात से लेकर सोमवार तक रूटलाइन व बाबा मंदिर में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते रहे. बाबा मंदिर कंट्रोल रूम में भी मंदिर प्रभारी सह एसडीएम पूरी टीम के साथ मौजूद रहीं. शाम सात बजे तक मुख्य अरघा व बाह्य अरघा मिलाकर ढाई लाख कांवरिये जलार्पण कर चुके थे. अरघा लगाकर 3:45 बजे से कांवरियों का जलार्पण प्रारंभ कराया गया. जलार्पण प्रारंभ होने के पूर्व कांवरियों की कतार बाबा मंदिर से 12 किलोमीटर दूर सिंघवा फिल्ट्रेशन प्लांट तक पहुंच गयी थी.