Ranchi. रांची में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि झारखंड में चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी चुनाव पदाधिकारी को प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है. सभी जिलों में मतदान कर्मियों के ट्रेनिंग की तारीखें भी तय कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि कुछ बूथों पर सुरक्षा कारणों से सूर्यास्त से एक घंटा पहले मतदान करने का निर्णय लिया गया है. सभी जगह पर लोकसभा चुनाव की तर्ज पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. क्रिटिकल और नॉन क्रिटिकल बूथों के आधार पर फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. के रविकुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथों पर सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. साथ ही वोटिंग ऐप की भी सहायता ली जायेगी. श्री रविकुमार ने कहा कि आयोग निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है.
चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. आचार संहिता के प्रावधानों को पूरी सख्ती से लागू किया जायेगा. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से चुनाव में भाग लेने की अपील की है. के रविकुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने अर्बन एरिया (शहरी क्षेत्र) में कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर चिंता जताते हुए वहां बूथों पर सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसके लिए वोटिंग ऐप की सहायता ली जायेगी, जो मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायता करेगी. राज्य के 18 अर्बन निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग ऐप लोगों को बूथ पर भीड़, समय समेत अन्य जानकारी उपलब्ध करायेगा.