Strom Motors R3: अगर आप भी अपने लिए एक छोटी और खूबसूरत इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने का सोच रहे हैं जो आपके बजट में फिट आए तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Strom Motors R3 के बारे में बताने वाले हैं जो की एक 2 सीटर इलेक्ट्रिक तीन पहिया गाड़ी है | इस गाड़ी को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है इस गाड़ी की यूनिक डिजाइन ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है |
इस गाड़ी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह आपको 200 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है | इस गाड़ी में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलता है जो आपके कंफर्ट और एंटरटेनमेंट के लिए काफी शानदार है |
Strom Motors R3 फीचर्स
इस गाड़ी में आपको एलॉय व्हील, एयर कंडीशनर, वॉइस कमांड ,यूएसबी चार्जिंग, सनरूफ, ट्यूबलेस टायर और टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं |
Strom Motors R3 बैटरी
इस गाड़ी की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 30kWh की बैटरी के साथ AC induction Motor मिलती है जो 20.11bhp का पावर जेनरेट करती है | इस गाड़ी की मैक्सिमम रेंज 200 किलोमीटर प्रति चार्ज है | इस बैटरी को फुल चार्ज करने में आपको 3 घंटे का समय लगता है यह गाड़ी एक स्पीड गियर बॉक्स और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है |
Strom Motors R3 कीमत
यह गाड़ी आपको भारतीय बाजार में 4.50 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर देखने को मिलेगी | इस गाड़ी को आप मात्र 8,565 रुपए की आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं |
Also Read :
- Tata punch EV : छोटी फैमिली की पहली पसंद बनी टाटा की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी, जबरदस्त फीचर्स और 421 किलोमीटर की माइलेज
- ओला ने लांच किया अपना फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक बाइक, जबरदस्त लुक और दमदार बैटरी के साथ
- लड़कों की पहली पसंद बनी Royal Enfield Guerrilla ,452 सीसी इंजन और 30 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज के साथ आती है यह गाड़ी