Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: रेडक्रॉस भवन के वन स्टॉप सेंटर व चाईल्ड हेल्पलाइन की व्यवस्था देखने पहुंचीं एसडीओ धालभूम, व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देश

Jamshedpur.अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार मंगलवार को रेडक्रॉस भवन पहुंचीं. यहां तीसरे तल में अवस्थित सखी- वन स्टॉप सेंटर व चाईल्ड हेल्पलाइन का औचक निरीक्षण किया गया. मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान उन्होने वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधा, काउंसलर, चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, विधिक सहायता एवं परामर्श, पुलिस सहायता इत्यादि सुविधाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली तथा संचालक से उनकी समस्याओं को भी सुना. रात्रि प्रहरी नहीं होने के कारण वर्तमान में पीड़ित महिलाओं को नाईट स्टे नहीं कराये जाने की बात सामने आई, पेयजल की समस्या व सफाई कर्मी भी नहीं थे.

इस बाबत यथोचित कार्रवाई को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त किया. साथ ही उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने, साफ-सफाई को लेकर निर्देशित किया.विदित हो कि निजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर परिवार, समुदाय, कार्यस्थल के अंदर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक दुर्व्यवहार एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओं के सहयोग के लिए सखी-वन स्टॉप सेन्टर बनाया गया है.

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने वन स्टॉप सेन्टर में आने वाली पीड़ित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ आदि के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया ताकि हिंसा का शिकार महिलाएं सेंटर का अधिकाधिक लाभ उठा सके. उन्होने चाइल्ड हेल्पलाइन को भी और क्रियाशील बनाने की बात कही. साथ ही उन्होने जिलेवासियों से अपील किया कि कोई अव्यस्क बच्चा किसी प्रकार से शोषित एवं अपने मौलिक अधिकारों से वंचित दिखे तो टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना जरूर दें ताकि प्रशासन द्वारा उनका उचित आवासन एवं देखभाल सुनिश्चित किया जा सके.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now