Breaking News

Tata-Brahmpur ‘Vande Bharat’: टाटा-ब्रह्मपुर वंदे भारत ट्रेन टाटानगर से सुबह 5:20 बजे ट्रायल रन पर हुई रवाना, रात 11: 55 बजे लौटेगी, टाटा-पटना का ट्रायल 10 सितंबर को

Jamshedpur.15 सितंबर से टाटानगर स्टेशन से शुरू होने वाली टाटा- ब्रह्मपुर रविवार की सुबह 5:20 बजे टाटानगर स्टेशन से ट्रायल रन के लिए रवाना हो गयी. वहीं, टाटा-पटना वंदे भारत का ट्रायल 10 सितंबर को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे.

इन ट्रेनों का रैक शुक्रवार को ही टाटानगर पहुंच गया था, जिसे स्टेशन के शंटिंग लाइन में रखा गया था. ट्रेन की टेस्टिंग हो गयी है. टाटानगर स्टेशन पर वंदे भारत के मेंटेनेंस के लिए यार्ड भी बनाया गया है. इसके लिए एक्सपर्ट की टीम और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी है. इन दोनों ट्रेनों के 8 और 10 सितंबर के ट्रायल को लेकर समय भी जारी कर दी गयी है. टाटा-बरमपुर सुबह 5.20 बजे खुलेगी और दोपहर 2.30 बजे बरहमपुर पहुंचेगी और बरहमपुर से उसी दिन दोपहर 3. 00 बजे खुलेगी और रात 11.55 बजे टाटानगर पहुंचेगी. वहीं, टाटा-पटना सुबह 5.30 बजे खुलेगी और पटना दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी. वहीं, पटना से दोपहर 2.15 बजे खुलेगी और रात 9.05 बजे टाटा पहुंचेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now