Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Group की कंपनी टाटा केमिकल्स ने एनसीडी जारी कर 1,700 करोड़ रुपये जुटाए

New Delhi. टाटा समूह की कंपनी टाटा केमिकल्स ने निवेशकों को निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 1,700 करोड़ रुपये जुटाए हैं. टाटा केमिकल्स ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की तरफ से गठित एक आंतरिक समिति ने 1,70,000 एनसीडी आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इनमें से प्रत्येक एनसीडी का मूल्य एक लाख रुपये है.

कंपनी ने कहा कि तीन साल के लिए एनसीडी जारी कर कुल 1,700 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर को चिह्नित निवेशकों को निजी नियोजन के आधार पर जारी किया गया है. टाटा केमिकल्स ने कहा कि 7.81 प्रतिशत कूपन दर वाले एनसीडी को कई साल के प्रतिफल वाली आवंटन पद्धति पर जारी किया गया है। एनसीडी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के डेट खंड में सूचीबद्ध किया जाएगा.

टाटा केमिकल्स सीसा, डिटर्जेंट, औद्योगिक एवं रसायन क्षेत्रों को आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है. इसने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 150 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now