झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के गृह जिला सरायकेला-खरसावां में सड़क सुरक्षा सप्ताह मानो मात्र कागज पर सिमट कर रह गया हैl ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी सिर्फ हरी झंडी दिखा कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं lइस कारण से ही सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर इन दोनों चार पहिया वाहन वाहनों की खरीद बिक्री का दुकान समेत अन्य दुकान मुख्य सड़क पर लगा हुआ हैl
उक्त सड़क से भारत एवम झारखण्ड सरकार के कई मंत्री,सांसद,विधायक एवं अधिकारी गुजरते हैं पर मुख्य सड़क पर इस प्रकार के व्यावसायिक कारोबार
खुलेआम चलाते रहते हैं जिससे प्रायः भीषण सड़क दुर्घटना होती रहती है l
इसके रोक के लिए जिला प्रशासन के तमाम रक्षक वर्ग की भूमिका संदिग्ध हैl लोगों की माने तो पूर्व में टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क के सिर्फ सर्विस रोड पर बड़ी-बड़ी वाहन एवं दुकान अवैध रूप से लगा करती थी पर प्रशासन की लापरवाही एवं सुस्ती के कारण इन दिनों टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क पर भी व्यावसायिक गतिविधि अवैध रूप से चल रही है,जिसे यथाशीघ्र समाप्त नहीं किया गया तो भविष्य मे भीषण सड़क दुर्घटना घटना की संभावना है l
अब देखना है कि जिला प्रशासन जनहित के इस मुद्दे पर समय रहते सिर्फ टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क ही नहीं बल्कि सर्विस लेन को भी अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा पाती है या नही!
कुमार मनीष,9852225588