Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jamshedpur/Tata Motors: टाटा मोटर्स में 325 बाइ सिक्स कर्मी होंगे स्थायी, प्रकाशित की गयी सूची, तीन अक्तूबर से 18 नवंबर तक सभी का होगा मेडिकल

Jamshedpur. टाटा मोटर्स प्रबंधन ने स्थायीकरण के लिए वरीयता के आधार पर 325 अस्थायी कर्मचारियों के नामों की सूची गुरुवार को प्रकाशित की. सूची के अनुसार तीन अक्तूबर से 18 नवंबर तक बाइ सिक्स कर्मचारियों का स्थायीकरण के लिए मेडिकल जांच होगी. सूची में जिन कर्मचारियों का नाम है, उन्हें कंपनी के सेंट्रल इम्प्लायमेंट ब्यूरो में एक दिन पूर्व हाजिर होकर कागजात जमा कराना हाेगा. प्रबंधन ने अभ्यर्थियों से पैन कार्ड, बैंक पासबुक, एचएएन सेवा सूची, यूएएन पासबुक और ई-आधार कार्ड (सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ अंतिम तिथि के भीतर डाउनलोड किये गये एफबी) की फोटोकॉपी के साथ पांच पासपोर्ट फोटोग्राफ (लाल बैक ग्राउंड) के साथ उसी दिन रिपोर्ट करना होगा. निर्धारित तिथि पर रिपोर्ट नहीं करने पर माना जायेगा कि वे इसके लिए इच्छुक नहीं हैं. बोनस समझौते के दौरान टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच 325 बाइ सिक्स कर्मियों की सूची निकालने का समझौता हुआ था. जबकि इससे पहले प्रबंधन और यूनियन के बीच 25 जनवरी,2024 को हुए समझौते के तहत 225 बाइ सिक्स कर्मचारियों की सूची निकालना था. यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की हित में यूनियन सदैव तत्पर है. स्थायी होने वाले कर्मचारियों के घरों में खुशी दोगुनी हो गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now