Jamshedpur. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के चुनाव में सोमवार को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं. नाम वापसी के उपरांत प्रत्याशियों की फाइनल सूची और मतपत्र के नमूने का प्रकाशन होगा, जबकि 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मतदान के उपरांत शाम छह बजे से ओल्ड कैंटीन कम्युनिकेशन हॉल में मतगणना शुरू होगी. 50 निर्वाचन क्षेत्र से चुने गये 85 कमेटी मेंबरों के बीच से 25 ऑफिस बियरर चुने जायेंगे. 26 नवंबर की रात मतगणना के समाप्ति के उपरांत नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों की बैठक होगी. सबसे पहले को-ऑप्शन पर चर्चा होगी.
इसके बाद पदाधिकारियों का चुनाव होगा. देर रात तक टाटा मोटर्स यूनियन के नये अध्यक्ष, महामंत्री सहित तमाम पदाधिकारी चुन लिये जायेंगे. शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत 121 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया. अब 12 निर्वाचन क्षेत्र से कमेटी मेंबर चुने जायेंगे. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के 85 कमेटी मेंबर पद के लिए हो रहे चुनाव के लिए 128 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जबकि 137 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा था.