Jamshedpur. टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा के देहांत के उपरांत टेल्को कॉलोनी में कई स्थानों पर शोकसभा आयोजित किये गये. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय, टेल्को आम बागान और नेपाल बिल्डिंग एरिया में शोक सभा में रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर के सिंह सहित तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. यूनियन कार्यालय में आयोजित शोक सभा में महामंत्री आरके सिंह महामंत्री ने कहा कि रतन टाटा साहब का दिल मजदूरों के लिए और भारत वासियों के लिए हमेशा खुला रहता था . उनके द्वारा किये गये कार्य हमेशा याद किये जायेंगे. जीवन के शुरुआती पल में टाटा मोटर्स में कार्य का भी अनुभव उनको मिला था. गरीब लोगों को भी कार उपलब्ध हो इसके लिए उन्होंने नैनो लांच किया. यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि वैसे तो टाटा ग्रुप ही समाज सेवा और परोपकार के लिए हमेशा तैयार रहता है, पर रतन टाटा जी के द्वारा किये गये कार्य हर एक भारतीय को आज शोक में डाल दिया है. ऐसी शख्सियत युगों युगों में पैदा लेते हैं. हम सब सच्चे दिल से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते है. इस मौके पर यूनियन के तमाम सदस्य मौजूद थे.
Tata Motors Workers Union Tribute Ratan: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि
Related tags :