Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel CCMC Decision: टाटा स्टील की सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मैनेमजेंट कमेटी का बड़ा फैसला, एक फरवरी से लागू हो जायेगा Canteen का यह नियम

  • सीसीएमसी में समझौता पर हुआ हस्ताक्षर, स्थाई कर्मचारियों को भोजन के लिए ज्यादा पैसा चुकाना होगा, ठेका मजदूरों को राहत
  • प्रत्येक आइटम में 50 पैसे लेकर एक रुपये तक बढ़ोतरी, लंच व डिनर में 2.50 रुपये की बढ़ोतरी

Jamshedpur. टाटा स्टील की सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मैनेमजेंट कमेटी (सीसीएमसी) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. स्थायी कर्मचारियों के लिए एक फरवरी से कैंटीन का रेट महंगा हो जायेगा. नये रेट को लेकर गुरुवार को टाटा स्टील के सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मैनेमजेंट कमेटी (सीसीएमसी) की बैठक में समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत प्रत्येक आइटम में करीब 50 पैसे लेकर 1 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गयी जबकि लंच और डिनर में करीब 2.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. टाटा स्टील के स्थायी कैंटीन से लेकर ट्राली प्वाइंट तक में यहीं रेट एक फरवरी से लागू होगा. ठेका मजदूरों के रेट में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

टाटा स्टील में 6 कैंटीन ठेका कर्मचारियों के लिए है, जबकि 16 कैंटीन स्थायी कर्मचारियों के लिए है, जिस पर अभी करीब 45 करोड़ रुपये की सब्सिडी कंपनी दे रही है. पहले तो सीसीएमसी में यह प्रस्ताव दिया गया था कि रेट को दोगुना क दिया जाये ताकि कैंटीन नो प्रोफिट नो लॉस पर चलाया जा सके. सारी सब्सिडी को ही बंद करने का प्रस्ताव दिया गया था.

सीसीएमसी की करीब आठ राउंड की हुई बैठक में सहायक सचिव सह सीसीएमसी के वाइस चेयरमैन नितेश राज ने मैनेजमेंट को दो टूक कह दिया कि इतना बोझ कर्मचारियों पर बढ़ाना ठीक नहीं है. सम्मानजनक बढ़ोत्तरी जिस तरह हमेशा होता आया है, वैसा ही इस बार भी बढ़ोत्तरी की जाये. इसके बाद मैनेजमेंट राजी हुई और 50 पैसे से एक रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गयी और समझौता हुआ.

 सलाह या शिकायत का निपटारा भी 48 घंटे में होगा
टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने कहा कि पिछले दो साल में कैंटीन में सुधार किया गया है. सारे कैंटीन और ट्राली प्वाइंट के संसाधनों में वृद्धि की गयी है. अधिकांश ट्रॉली प्वाइंट में खाना गर्म रखने वाला लगाया जा रहा है. श्री राज ने कहा कि कैंटीन को लेकर कर्मचारियों द्वारा जो फीडबैक भरा जाता है, उसकी संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुआ है और शिकायत में भी लगातार कमी आयी है कर्मचारियों के सलाह या शिकायत का निपटारा भी 48 घंटे के अंदर किया जायेगा.
समझौते पर इन्होंने किया हस्ताक्षर
समझौता पर सीसीएमसी के चेयरपर्सन मुकेश अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन नितेश राज, सचिव प्रियंका पांडेय के अलावा चीफ ऑपरेशन अखिलेश मिश्रा, चीफ एलडी 1 हरी बाबा, एच ब्लास्ट फर्नेस के हेड राधारमण अभ्युदय, चीफ मर्चेंट मिल व न्यू बार मिल रमेश शंकर, चीफ सिंटर प्लांट प्रदीप चौधरी, हेड मेटेरियल मैनेजमेंट उदित कुमार आचार्या, हेड पीएचटीसीएम उमाशंकर पटनायक, हेड स्ट्रक्चर व सर्विसेज विक्रम प्रताप त्रिपाठी समेत अन्य ने हस्ताक्षर किया.

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now