- –सीसीएमसी में समझौता पर हुआ हस्ताक्षर, स्थाई कर्मचारियों को भोजन के लिए ज्यादा पैसा चुकाना होगा, ठेका मजदूरों को राहत
- प्रत्येक आइटम में 50 पैसे लेकर एक रुपये तक बढ़ोतरी, लंच व डिनर में 2.50 रुपये की बढ़ोतरी
Jamshedpur. टाटा स्टील की सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मैनेमजेंट कमेटी (सीसीएमसी) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. स्थायी कर्मचारियों के लिए एक फरवरी से कैंटीन का रेट महंगा हो जायेगा. नये रेट को लेकर गुरुवार को टाटा स्टील के सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मैनेमजेंट कमेटी (सीसीएमसी) की बैठक में समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इसके तहत प्रत्येक आइटम में करीब 50 पैसे लेकर 1 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गयी जबकि लंच और डिनर में करीब 2.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. टाटा स्टील के स्थायी कैंटीन से लेकर ट्राली प्वाइंट तक में यहीं रेट एक फरवरी से लागू होगा. ठेका मजदूरों के रेट में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.
टाटा स्टील में 6 कैंटीन ठेका कर्मचारियों के लिए है, जबकि 16 कैंटीन स्थायी कर्मचारियों के लिए है, जिस पर अभी करीब 45 करोड़ रुपये की सब्सिडी कंपनी दे रही है. पहले तो सीसीएमसी में यह प्रस्ताव दिया गया था कि रेट को दोगुना क दिया जाये ताकि कैंटीन नो प्रोफिट नो लॉस पर चलाया जा सके. सारी सब्सिडी को ही बंद करने का प्रस्ताव दिया गया था.
सीसीएमसी की करीब आठ राउंड की हुई बैठक में सहायक सचिव सह सीसीएमसी के वाइस चेयरमैन नितेश राज ने मैनेजमेंट को दो टूक कह दिया कि इतना बोझ कर्मचारियों पर बढ़ाना ठीक नहीं है. सम्मानजनक बढ़ोत्तरी जिस तरह हमेशा होता आया है, वैसा ही इस बार भी बढ़ोत्तरी की जाये. इसके बाद मैनेजमेंट राजी हुई और 50 पैसे से एक रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गयी और समझौता हुआ.