Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jamshedpur:टाटा स्टील का भीमा रोड में तोड़ा जा रहा कंपनी क्वार्टर का गिरा छत,बड़ा हादसा टला,सुरक्षा का इंतजाम शून्य रहने के कारण स्क्रैप का सामान निकाल रहा युवक हुआ जख्मी

जमशेदपुर. बर्मामाइंस के भीमा रोड में कंपनी क्वार्टर तोड़ने के दौरान रविवार सुबह को अचानक छत गिर गयी, जिससे वहां स्क्रैप का सामान निकाल रहे युवकों के दबने की बात से भीड़ जुट गयी. हालांकि, मलवे से सिर्फ एक युवक डोमन जख्मी हुआ था.हादसे के बाद तत्काल उसे इलाज के लिए एमजीएम पहुंचाया गया. इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया.

सूचना पर जब पुलिस आयी तो मौजूद लोगों ने बताया कि मलवे के नीचे एक और लड़का दबा है. इसके बाद पुलिस ने फौरन जेसीबी बुलवायी. उसकी मदद से मलवा को साफ किया, लेकिन वहां से कोई नहीं मिला.

पुलिस ने बताया कि भीमा रोड में कंपनी के क्वार्टर तोड़े जा रहा हैं. इस दौरान कई लोग सामान चुनने का काम भी कर रहे है. रविवार को भी दो युवक सामान चुनने आये थे. इसी दौरान क्वार्टर की छत अचानक से गिर गयी.

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की कंपनी प्रबंधन द्वारा मकान तोड़े जाने के दौरान सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया था जिसके कारण सैकड़ो की संख्या में पुरुष, महिला एवं बच्चे जान को दांव पर लगा कर स्क्रैप निकल रहे थे l स्थानीय लोगों का  आरोप है कि कंपनी प्रबंधन के चूक के कारण बड़ी घटना घट सकती थी, जो जिला प्रशासन के लिए जांच का विषय हैl

Kumar Manish,9852225588

 

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now