Jamshedpur.टाटा स्टील की सामाजिक संस्था टाटा स्टील फाउंडेशन के कर्मचारियों को इस साल 20 फीसदी बोनस मिलेगा. शनिवार को इसको लेकर टाटा स्टील फाउंडेशन इम्प्लाइज यूनियन के साथ फाउंडेशन प्रबंधन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. कर्मचारियों को इस साल 20 फीसदी बोनस देने पर सहमति बनी, जिसके लाभांवित 70 कर्मचारी होंगे, जो सारे लोकेशन के होंगे. समझौता के तहत कर्मचारियों के बीच 28 लाख 51 हजार 835 रुपये वितरित किये जायेंगे और औसतन बोनस प्रति कर्मचारी को 43051 रुपये मिलेगी. बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से टाटा स्टील फाउंडेशन के सीइओ सौरव रॉय, जनजातीय पहचान एवं शहरी के चीफ जिरेन जेवियर टोपनो, सीनियर मैनेजर एमडी श्रीनिवास प्रसाद, चीफ प्रतिभा विकास एवं समीक्षा अविनाश एक्का, मैनेजर श्रेया गांगुली, मैनेजर पीपुल टीम अक्षय आनंद, चीफ पीपल करण सिंह, सहायक प्रबंधक पे रोल रितिका बंगबाश उपस्थित थे. टाटा स्टील फाउंडेशन इंप्लाइज यूनियन की तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, उपाध्यक्ष राम कृष्ण, सलाहकार बिजय खान, महासचिव अजय प्रताप, सलाहकार ददन कुमार सिंह, सूर्या गांगुली, सुरेंद्र प्रसाद, बिरेन तियु, गोपाल और अन्य ने हस्ताक्षर किये
Tata Steel Foundation Bonus: टाटा स्टील की सामाजिक संस्था टाटा स्टील फाउंडेशन के कर्मचारियों को इस साल 20 फीसदी बोनस
Related tags :