
Jamshedpur. टाटा स्टील की नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा मौका है. कंपनी की ओर से बहाली निकाली गयी है. यह बहाली जूनियर इंजीनियर के स्तर की होगी. 27 मार्च तक आवेदन करना है. केमिकल, मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारकों से आवेदन मांगे गये हैं. नियुक्त उम्मीदवारों को रोटेटिंग शिफ्ट में एनआइएनएल कलिंगनगर में रखा जा सकता है. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षु (संशोधन) अधिनियम, 1973 के तहत एक वर्ष के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण बोर्ड (पूर्वी क्षेत्र) के साथ पंजीकृत किया जाएगा, जो उनकी पात्रता (वैकल्पिक) के अधीन है. जिन उम्मीदवारों ने अपना प्रशिक्षु प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं.

ये है न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एआइसीटीइ या यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जी, केमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का पूर्णकालिक डिप्लोमा करने वाले आवेदक आवेदन करने के लिए पात्र हैं. चयनित उम्मीदवारों को ओडिशा राज्य का डोमेसाइल होना चाहिए, जिनके द्वारा डिप्लोमा पूरा करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. अन्य राज्य के केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों न्यूनतम 60 प्रतिशत (कुल) अंक होना चाहिए. सामान्य महिला वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना चाहिए. एसटी व एससी समुदाय के उम्मीदवारों का अंक प्रतिशत न्यूनतम 50 प्रतिशत (कुल) होना चाहिए.
जानें क्या है उम्र सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म एक जनवरी 1999 और एक जनवरी 2006 के बीच होना चाहिए. एसटी व एससी के अभ्यर्थियों का जन्म एक जनवरी, 1996 और एक जनवरी 2006 के बीच होना चाहिए. 12 माह का इसके लिए ट्रेनिंग दी जायेगी.
इसके लिए लड़कियों के लिए ऊंचाई 142 सेंटीमीटर, लड़कों की 152 सेंटीमीटर, छाती 5 सेंटीमीटर, वजन लड़को के लिए 43.5 किलो और लड़कियों के लिए 40 किलो, चश्ता सहित दोनों आंखों की दृष्टि 6/6 होना चाहिए. कलर दृष्टि सामान्य होना चाहिए.
