Jamshedpur.टाटा स्टील के बर्मामाइंस स्थित पार्किंग एरिया की बदहाली के विरोध में ट्रक और ट्रेलर चालकों के साथ मालिकों ने हंगामा किया. उनका कहना है कि ट्रक और ट्रेलर की पार्किंग की व्यवस्था ठीक नहीं है. सूचना मिलने के बाद टाटा स्टील के पदाधिकारी पहुंचे और लोगों से बातचीत की और तत्काल कार्रवाई कर व्यवस्था को ठीक करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हो पाया. हंगामे के दौरान गाड़ियों की आवाजाही तक बाधित रही. जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने कहा कि कंपनी की पार्किंग की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर हो गयी है. पार्किंग में गड्ढे बन चुके हैं. गाड़ियों के अंदर ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा कई तरह की परेशानियां होती है. पार्किंग की दुर्दशा के कारण जिन वाहनों के प्रवेश में विलंब होती है, उन वाहनों से फाइन भी किया जाता है. करीब एक घंटे की वार्ता के बाद मामला शांत हुआ.
Tata Steel Parking: टाटा स्टील के पार्किंग एरिया की बदहाली के विरोध में ट्रक व ट्रेलर चालकों ने किया प्रदर्शन, हंगामा
Related tags :