Jamshedpur NewsSlider

Tata Steel Zoo: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में आये नये मेहमान, प्लेन जेब्रा और विदेशी पक्षियों से गुलजार हुआ उद्यान

Jamshedpur.टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी की ओर से संचालित टाटा स्टील जू (चिड़ियाघर) का विस्तारीकरण के तहत टाटा ज़ू में नए मेहमानों की एंट्री करायी जा रही है. अब टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने अपने नए आकर्षण, प्लेन ज़ेब्राओं को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने की घोषणा की. इन खूबसूरत ज़ेब्राओं को आज जमशेदपुर के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) शबा आलम अंसारी ने अस्थायी बाड़े में छोड़ा, जिससे उद्यान के विविध वन्यजीव संग्रह में और इज़ाफा हुआ है.

यह आकर्षक ज़ेब्रा अपनी अनूठी उपस्थिति और चंचल स्वभाव से आगंतुकों को मंत्रमुग्ध करेंगे. इस आयोजन के दौरान कई विदेशी पक्षियों को भी छोड़ा गया, जिसमें रंग- बिरंगे नीले और पीले मैकाव, गालाह कोकटू और ऑरेंज विंग्ड शामिल हैं. इन अद्वितीय पक्षियों को उड़ाए जाने से आगंतुकों को पक्षियों की विविधता और उनकी खूबसूरती का जीवंत अनुभव करने का अवसर मिला. ये सुंदर प्राणी वन्यजीव प्रेमियों और आम दर्शकों के लिए शिक्षा और मनोरंजन के अनुभव को और भी विशेष बनाएंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now