Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Tata Steel. टाटा स्टील के सेंट्रल वेयरहाउस को मिला सीआइआइ-आइजीबीसी नेट जीरो एनर्जी रेटिंग और प्रमाण पत्र

  • –आइजीबीसी ने ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को सराहा

Jamshedpur. टाटा स्टील के ग्रुप स्ट्रैटेजिक प्रोक्योरमेंट के तहत सेंट्रल वेयरहाउस जमशेदपुर को भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आइजीबीसी) नेट जीरो एनर्जी रेटिंग और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है. 14 नवंबर को बेंगलुरु के बेंगलुरु इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर (बीआइइसी) में आयोजित ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस 2024 (जीबीसी 2024) में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आइजीबीसी की ओर से किये गये ऑडिट में इस वेयरहाउस की ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को सराहा गया. यह प्रमाण पत्र न केवल टाटा स्टील की कार्बन फुटप्रिंट कम करने की दिशा में की गयी पहल को उजागर करता है, बल्कि पर्यावरण-अनुकूल औद्योगिक संरचनाओं के लिए एक नयी मिसाल भी पेश करता है. सेंट्रल वेयरहाउस का नेट-जीरो एनर्जी स्टेटस सतत औद्योगिक विकास के क्षेत्र में भारत के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now