FeaturedJamshedpur NewsSlider

Tatanagar : डीआरएम ने टाटानगर स्टेशन के निरीक्षण में सेफ्टी पर दिया जोर, यात्रियों से की सुविधा पर बात

जमशेदपुर.  चक्रधरपुर रेल मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के दौरे में सुरक्षा बिंदुओं पर जोर दिया. उन्होंने यात्रियों से बात की तो उनकी परेशानियों को भी जाना. नये डीआरएम ने मंडल के छह स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. तरुण हुरिया ने सुबह 7:30 बजे से निरीक्षण शुरू किया. उनके आगमन की सूचना को टाटानगर सहित पांच अन्य स्टेशनों पर भी पहले से व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया था. डीआरएम ने रेलवे अफसरों को स्पष्ट ताकीद की कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को बेहतर करना होगा. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

कहा कि रेलवे की सेवाओं को और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने आश्वासन दिया कि रेलवे सेवाओं में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. तरुण हुरिया ने यह भी कहा कि अगली बार वह सभी बिंदुओं पर मीडिया से विस्तृत बात करेंगे ताकि रेलवे सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके. डीआरम ने सीनी, राउरकेला, आदित्यपुर, गम्हरिया और आदित्यपुर स्टेशनों का भी निरीक्षण किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now