Jamshedpur. चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर 29 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला, पुरुलिया, टाटानागर, खड़गपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला, राजाबेड़ा, जमुनियाटांड़, आद्रा, मेदिनीपुर, खड़गपुर होकर चलेगी.
Related tags :