Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Telco SHO: टेल्को थानेदार के गाली-गलौज मामले में सिटी एसपी ने कार्यालय बुलाया, पूछताछ कर लिखित में मांगा जवाब

Jamshedpur. टेल्को के लेबर ब्यूरो के पास लड़की से छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने पर टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र द्वारा महिला को अपशब्द कहने और गाली देने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस जांच का जिम्मा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को दिया गया है. गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पूछताछ के लिए शैलेंद्र को अपने कार्यालय में बुलाया था. जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली. साथ ही वायरल वीडियो के संबंध में स्पष्टीकरण लिखित रूप में देने का आदेश दिया है.हालांकि इस मामले में अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है.

गौरतलब है कि मंगलवार को टेल्को में एक युवती के साथ उज्ज्वल भूमिहार नामक युवक लगातार छेड़खानी करता था. मंगलवार को जब वह छेड़खानी करना शुरू किया तो लड़की ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस उस युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गयी. उसका इलाज कराया. लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसे बाद में छोड़ दिया. जब महिला कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने के लिए गयी तो थाना प्रभारी उसके साथ अपशब्द का प्रयोग कर उसे थाना से भगा दिया. वायरल वीडियो में थाना प्रभारी खुलेआम गाली देते नजर आ रहे हैं. थाना प्रभारी शैलेंद्र ने महिला को थाना से भगा भी दिया था. उसके बाद महिला ने डीएसपी सिटी को इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी.

वहीं दूसरी ओर गरुड़बासा के रहने वाले उज्वल कुमार ने डी ठाकूर,पप्पू ठाकूर, राजन ठाकुर,सोनू ठाकुर और अज्ञात एक युवक के खिलाफ लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के पास मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. उज्ज्वल कुमार का आरोप है कि सभी युवकों ने मिल कर उसकी पिटाई कर जख्मी कर दिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now