Breaking NewsCrime NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

पूर्वी सिंहभूम भवन प्रमंडल में कौन हैं भ्रष्टाचारियों का संरक्षक ? कार्यपालक अभियंता द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या  PR311132 Building (23- 24) #D के प्रकाशन के पूर्व, पूरे हो रहे हैं सर्किट हाउस एवम गुराबांधा के निर्माण कार्य!

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, जमशेदपुर में भ्रष्टाचार के कई उदाहरण सामने आने के बावजूद बिभागीय मंत्री एवं सरकार में पदस्थापित सचिव ,वरीय पदाधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से भवन निर्माण विभाग के अधिकारी लापरवाह हो गए हैं !

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भवन निर्माण विभाग,भवन प्रमंडल, जमशेदपुर अंतर्गत कुछ टेंडर अब तक कागज पर फाइनल नहीं हो पाया है अर्थात टेंडर का वर्क आर्डर अब तक पाइपलाइन में है, इसके बावजूद विभाग के कुछ चुनिंदा संवेदक बिना कार्य आवंटन के नियम विरुद्ध निर्माण कार्य को पूरा कर रहे/चुके हैंl

ऐसा ही एक मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के भवन प्रमंडल, जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या  PR311132 Building (23- 24) #D के जांचों पर सामने आ सकता है l

उपरोक्त विज्ञापन में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ,जमशेदपुर के द्वारा गुड़ाबांधा प्रखंड अंतर्गत दो मरमती का कार्य, जिसकी प्रकालित राशि क्रमशः 24, 87,250 एवं 24, 87,200 था एवं पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत न्यू सर्किट हाउस का निर्माण कार्य एवं सर्किट हाउस जमशेदपुर का बाउंड्री का निर्माण कार्य जिसकी प्रकालित राशि क्रमश:6,75,800 एवं 4,98,500 है,का विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था l

भवन निर्माण विभाग, जमशेदपुर द्वारा प्रकाशित कराया गया  विज्ञापन के अनुरूप उक्त चारों निविदा परिमाण विपत्र की बिक्री की तिथि 16 नवंबर 2023,निविदा प्राप्त की तिथि 17 नवंबर 2023 एवं निविदा खोलने की तिथि 17 नवंबर 2023 दरसाई गई थी l

पर विभाग के सूत्रों की माने तो उपरोक्त चारों स्थल की मंत्री और बिभागीय सचिव एवं जिला प्रशासन स्तर पर ईमानदारी पूर्वक र्जांच की जांच की जाए तो यह बात सामने आ सकती है कि उपरोक्त चारों निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग के चुनिंदा एवं कृपा पात्र संवेदक के द्वारा या तो पूरे कर लिए गए हैं या कार्य प्रगति पर हैl

सूत्रों का कहना है कि यह टेंडर का विज्ञापन निकलना, सरकार, जिला प्रशासन तथा ठेकेदारों को गुमराह करने  वाला एवं सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाने वाला है l

Kumar Manish,9852225588

Share on Social Media