- पिठोरिया का है युवक अख्तर, शरीर पर मिले चोट के गंभीर निशान
- परिजनों का आरोप- बकरी चोरी के आरोप में गांव वालों ने मार डाला है
RANCHI . हरातू वन विभाग के प्रशिक्षण केंद्र के समीप रिंगरोड के किनारे से रविवार को एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान पिठोरिया के काटमकुली निवासी अख्तर अंसारी (30) के रूप में हुई है. युवक के पैरों और सिर पर गंभीर चोट के निशान है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात बकरी चोरी के आरोप में गांव वालों की भीड़ ने अख्तर को पीट-पीट कर मार डाला. एसएसपी ने इस घटना की जांच की जिम्मेदारी सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह को सौंपी है. टाटीसिलवे पुलिस भी वारदात की जांच में जुटी है.
रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने अख्तर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. रविवार शाम काटमकुली कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मामले में कांग्रेस नेता गुलजार अहमद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कार्रवाई की मांग की है.