Bokaro. दो दिन की लगातार तेज बारिश के कारण बोकारो नदी उफना गयी और गोमिया प्रखंड में ढेंढे (होसिर पश्चिमी) और दवार (सियारी) के बीच नदी में बने पुल के बीच का एक पीलर और स्पैन ध्वस्त होकर बह गया. सामने का एक पीलर और स्पैन टेढ़ा हो गया है. उस वक्त पुल के उस पार जा रहा ढेंढ़े निवासी भौंरीलाल प्रजापति (53 वर्ष) भी नदी में गिरा और बह गया है. अन्य तीन से चार लोग बाल-बाल बच गये. यह घटना शनिवार सुबह पांच से छह बजे के बीच की है. घटना के बाद भौंरीलाल प्रजापति के परिजनों व ग्रामीणों ने ललपनिया-गोमिया मुख्य पथ को जाम कर दिया गया.
प्रशिक्षित गोताखोरों की दस सदस्यीय टीम खेतको से मौके पर पहुंची और नदी में बह गये शख्स की तलाश में जुट गयी. देर शाम तक तलाश जारी थी. साढ़े तीन बजे सड़क जाम हटा. इस पुल के निर्माण पर तीन करोड़ 40 लाख रुपये खर्च हुए थे. इसका निर्माण वर्ष 2011-12 में विशेष प्रमंडल द्वारा शुरू किया गया था और वर्ष 2013 में बन कर तैयार हो गया था. इस पुल के ध्वस्त हो जाने से होसिर पश्चिमी पंचायत के ढेंढे, नैया, तुलबुल के बिरसा, चैलियाटांड़, तुलबुल, पिंडरा सहित सियारी पंचायत के दवार, गोसे, उदा, कोयोटांड़, डुमरी विहार आदि के हजारों ग्रामीणों के सामने आवागमन का संकट पैदा हो गया है.