Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand News

धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू हो, झारखंड चेंबर ने सीएम व नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा

  • एयरपोर्ट निर्माण शुरू करने के लिए वन एवं पर्यावरणीय मंजूरी और अन्य प्रक्रिया पूरी करनी जरूरी है

जमशेदपुर. झारखंड चेंबर ने नागर विमानन मंत्रालय और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से माग रखी कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू किया जाये. एयरपोर्ट का निर्माण शुरू करने के लिए वन एवं पर्यावरणीय मंजूरी और अन्य प्रक्रिया पूरी करनी जरूरी है. वन मंजूरी के कागजात वर्तमान में राज्य सरकार की अनुशंसा के लिए लंबित हैं.

आमजन के साथ कंपनियों को भी होगा लाभ

चेंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि यह हवाई अड्डा आम नागरिकों के साथ ही टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एफसीआइ जैसी कॉरपोरेट और पीएसयू के साथ-साथ प्रदेश के पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित एमएसएमइ के लिए भी फायदेमंद होगा.

सोनारी से विमान सेवा शुरू है, पर नहीं मिल रहा लाभ

साल 2023 में उड़ान योजना के तहत सोनारी हवाई अड्डा से जमशेदपुर, कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए नौ सीटर वाणिज्यिक विमान की सेवा शुरू की गयी, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. सोनारी एयरपोर्ट का रनवे भी बहुत छोटा है. इसलिए बड़े विमानों को शामिल करना संभव नहीं है. जमशेदपुर में एक एयरपोर्ट बनने के बाद रांची एयरपोर्ट से यात्रियों की भीड़ भी कम हो जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now