Slider

सरकार योजना के बजट से अधिक पैसे इसके प्रचार पर खर्च कर रही : सुदेश महतो

गुमला. अपने कार्यक्रम में भीड़ लाने के लिए सरकार द्वारा विद्यालयों से बसें मांगी गई हैं, जिस वजह से आज राजधानी के कई स्कूल बंद हैं. सरकार बच्चों की पढ़ाई को बाधित कर रही है. सरकार योजना के बजट से अधिक पैसे इसके प्रचार पर खर्च कर रही है. महिलाओं के विचारों को सम्मान देना हमारी प्राथमिकता है.

यह बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बुधवार काे गुमला बाईपास रोड स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में आयोजित गुमला विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में कही. मौके पर उपस्थित सभी चूल्हा प्रमुखों ने अपने पद की शपथ ग्रहण की. इस दौरान कई स्थानीय युवाओं और समाजसेवियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

महतो ने कहा कि राज्य के स्वाभिमान की रक्षा और लोगों की भावना के अनुरूप विकास करने वाला लीडर चुनने का समय है. तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले नेताओं से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है. देश की आज़ादी से लेकर अलग राज्य आंदोलन तक हर लड़ाई में गुमला की माटी पुत्रों ने अपना योगदान दिया है. इतिहास के पन्नों में उन्हें जितना हिस्सा मिलना चाहिए था वो नहीं मिला लेकिन वो किस्सा अभी भी जिंदा है. गांव और साधारण ग्रामीण परिवेश से निकलकर एक लीडर कैसे हर संघर्ष की लड़ाई को नेतृत्व दे सकता है इसका जीता जागता उदाहरण हमारा गुमला जिला और यहां के वासी हैं.

महतो ने चूल्हा प्रमुखों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी केवल वोटर नहीं हमारे लीडर हैं. हर दस परिवार में एक नेतृत्वकर्ता तैयार करना हमारा उद्देश्य है. आपको इन दस परिवारों को आने वाली समस्याओं के निवर्हन के लिए कार्य करना है. आपकी जिम्मेदारी बड़ी है. आप अपनी मेहनत जारी रखिए. आपकी मेहनत ही बदलाव लाने का काम करेगी. वर्तमान राजनीतिक वातावरण को बुनियादी रूप से बदलने की आवश्यकता है. इसके लिए हमें सिर्फ सुनने की आदत को बदलकर बोलने की आदत को अपनाना होगा.

पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि सरकार ने हर मुद्दे को मुद्रा में बदल दिया है. आज भ्रष्टाचार और अराजकता सरकार की मुख्य उपलब्धि रही है. इनकी प्राथमिकता मुद्दों को सुलझाने नहीं उसे उलझाने की रही है. आजसू पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपनी एकजुटता के साथ राज्य में आवश्यक राजनीतिक बदलाव की पटकथा लिखेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now