Bihar NewsFeaturedSlider

पंचतत्व में विलीन हुए आचार्य किशोर कुणाल, अंतिम संस्कार हाजीपुर के तीर्थमोक्ष धाम कोनहारा में हुआ

पटना. बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी और धार्मिक न्यास बोर्ड के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल साेमवार काे पंचतत्व में विलीन हाे गये. उनकी इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार हाजीपुर के तीर्थमोक्ष धाम कोनहारा में किया गया. आचार्य किशोर कुणाल का 29 दिसंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वह 74 साल के थे. उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया.

कोनहरा घाट पर जिला प्रशासन के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान हजारों की संख्या उनके चहेते और अनुयायियों ने आचार्य किशोर कुणाल का एक झलक पाने को लेकर व्याकुल थे. पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी पहुंचे.

अंतिम संस्कार से पूर्व उनके पार्थिव शरीर को पटना स्थित निजी आवास से महावीर मंदिर होते हुए हाजीपुर के कोनहारा घाट लाया गया था, जहां बिहार सरकार के मंत्री अशोक कुमार चौधरी, समस्तीपुर सांसद संभवी चौधरी समेत कई सांसद और विधायक शामिल हुए थे. आचार्य किशोर कुणाल के अंतिम दर्शन के लिए राज्य से बाहर से भी लाेग पहुंचे. माैके पर पूर्व सांसद रामा सिंह, लालगंज के भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह, राजू तिवारी, मंत्री जमाखां सहित कई नेता शामिल हुए. पूर्व आईपीएस की एक झलक पाने के लिए बिहार पुलिस विभाग के कई अधिकारी और वैशाली एसपीहर किशोर राय एडीएम विनोद कुमार भी मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now