Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

TCS Growth Report: देश की सबसे बड़ी आइटी कंपनी टीसीएस का सितंबर तिमाही में लाभ 4.99% बढ़ कर ₹11,909 करोड़ रहा

Mumbai.देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस का जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4.99 प्रतिशत बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, कंपनी के परिचालन लाभ मार्जिन में हल्की गिरावट रही. टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे की जानकारी शेयर बाजारों को दी. टीसीएस ने एक साल पहले की समान तिमाही में 11,342 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

हालांकि, अप्रैल-जून, 2024 तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ घट गया है. जून तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ 12,040 करोड़ रुपये था. कंपनी का राजस्व सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.06 प्रतिशत बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 60,698 करोड़ रुपये था. कर-पूर्व लाभ 16,032 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल यह 15,330 करोड़ रुपये था. टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्या 5,762 बढ़कर 6,12,724 हो गयी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now