पटना. कटिहार-जोगबनी रेलखंड में नियमित रूप से चलने वाली डेमू ट्रेन से कोरोना का साया अब हट गया है. नियमित रूप से ट्रेन संख्या में जीरो जोड़कर स्पेशल ट्रेन के परिचालन वाली गाड़ियों से जीरो संख्या को हटा दिया गया है.जिससे इस रेलखंड पर नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन वाली आर्थिक बोझ से निजात मिल जाएगी.
आगामी एक जनवरी से रेलखंड में नियमित परिचालन होने वाले वाले यात्री डेमू ट्रेन सामान्य ट्रेन के रूप में परिचालित होगी. कोरोना कल में चलने वाली ट्रेनों के नियमित नंबर को हटाकर उसके आगे जीरो लगाकर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जा रही ट्रेनों मे अब 01.01.2025 से प्रभावी नई समय सारणी में जोगबनी से कटिहार चलने वाली सभी डेमू पैसेंजर ट्रेनों से 0 हटाकर स्पेशल का दर्ज़ा समाप्त कर दिया गया है तथा अब नए वर्ष 1 जनवरी से इन सब ट्रेनो का परिचालन नियमित ट्रेन नंबर के साथ किया जाएगा.
रेल प्रबंधन के इस निर्णय का रेलवे से जुड़े संस्था के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया है.जोगबनी से अब कटिहार चलने वाली डेमू ट्रेन नया नंबर 75762,75758,75754,75760,75746,75756 और कटिहार से चलकर जोगबनी जाने वाली डेमू ट्रेन नया नंबर 75757,75753,75759,75745,75755,75761 से परिचालित होगी.
गाड़ियों के नंबर में परिवर्तन किए जाने की वजह से यात्रियों को अब स्पेशल फेयर की जगह सामान्य किराया ही देना पड़ेगा, जो उनके लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है. विलंब से ही सही परंतु रेल प्रशासन की इस घोषणा का रेल से सरोकार रखने वाले बछराज राखेचा, बिनोद सरावगी, राकेश रौशन, मांगीलाल गोलछा, शाहजहां शाद, रमेश सिंह, गोपाल सोनू, चंदन भगत आदि ने स्वागत किया है.