Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Jamshedpur:13 वर्ष बाद पं.स.स.सुनील गुप्ता,बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अनिल सिंह,कांग्रेसी नेता अजय ओझा एवं भाजपा नेता सुनील तिवारी हुए बरी 

निर्धारित स्थल पर चापाकल बोरिंग नहीं किए जाने के मामले को लेकर जाम किए थे स्टेशन गोलचक्कर 

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित हिलटॉप स्कूल के समीप  निर्धारित स्थल पर चापाकल बोरिंग नहीं किए जाने पर जनहित  के मुद्दे पर स्थानीय लोगों के साथ पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, कांग्रेसी नेता अजय ओझा, भाजपा नेता सुनील तिवारी ने टाटानगर स्टेशन गोल चक्कर जाम किया था।

जाम किए जाने पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य मामले को लेकर उक्त लोगों पर बागबेड़ा थाना में मुकदमा दायर किया गया था। जिसमें बागबेडा थाना कांड संख्या 71 /2011, जी आर 994/2011, धारा 147, 148, 183, 186, 290, 353, 341, 342, 354 आईपीसी के तहत दिनांक 18/5 /2011 को एएसआई दूधनाथ सिंह के द्वारा बागबेड़ा थाना में मुकदमा दायर किया गया था ।

उक्त मामले में चार लोगों को मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, कांग्रेसी नेता अजय ओझा एवं भाजपा नेता सुनील तिवारी को आरोपी बनाया गया था।

इस पूरे मामले में तीन पुलिसकर्मी की गवाही हुई। लेकिन न्यायालय के सामने वे लोग साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके।जिसके कारण प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार के न्यायालय में साक्ष्य के अभाव में उपरोक्त चारों नेताओं को बाइज्जत बरी कर दिया गया है।

सुनील गुप्ता और अनिल सिंह के तरफ से अधिवक्ता अनिल दास,अजय ओझा के तरफ से शंकर सिंह एवं सुनील तिवारी के तरफ से वीरेंद्र सिंह बहस किया।

इस मौके पर उक्त चारों नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि न्यायालय पर पूर्ण भरोसा होने के कारण सच्चाई की जीत हुई और न्यायालय से बाइज्जत बरी हुए।

उक्त नेताओं ने कहां की बागबेडा कॉलोनी में शुद्ध पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना एवं बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना अब तक अधूरी पड़ी हुई है। पानी की घोर किल्लत है। पानी के लिए हाहाकार मचा है। इन सारी चीजों की समाधान के लिए जनहित में लड़ाई जारी रखने की बात कही। इसके लिए जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे और मुकदमा से नहीं डरेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:Jharkhand: पिंटू श्रीवास्तव से दो कदम आगे हैं चंचल गोस्वामी…..! सवालों को घेरे में है ट्राइबल मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सरायकेला-खरसावां के ट्राइबल पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो का स्थानांतरण,

Jamshedpur:जाने क्यों बढ़ा हुआ है शिबू बर्मन एवं अनूप चटर्जी जैसे बिल्डर का मनोबल 

Jamshedpur:जमशेदपुर वासियों को अधिकारी एवं नेताओं के मिली भगत से लगाए जाने वाले खाऊं गली के जाम से मिलेगी मुक्ति?

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now