Jharkhand NewsSlider

Snake bite in Garhwa: जंगली हाथी से बचने के लिए दूसरे घर में ली शरण, 4 बच्चों को सांप ने डसा, झांड़-फूंक के लिए ले जाते वक्त तीन ने रास्ते में दम तोड़ा

Garhwa. चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव के नावानगर टोला में गुरुवार रात मिट्टी के घर में जमीन पर सो रहे आदिम जनजाति के चार बच्चों को सांप ने डंस लिया. तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर है. मरनेवालों में पन्नालाल कोरवा (15, पिता-बंधु कोरवा), कंचन कुमारी (आठ, पिता-राललाल कोरवा), बेगी कुमार (10, पिता-सूरजदेव कोरवा) शामिल हैं. वहीं, रामलाल कोरवा की छह साल की बेटी रखिया कुमारी की हालत गंभीर है. मृतकों में बेगी कुमारी धुरकी थाना के परासपानी गांव की रहनेवाली थी. वह चपकली में अपने नाना रामलाल कोरवा के यहां आयी हुई थी. इधर, घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. सूचना पाकर गांव पहुंचे बीडीओ शिवपूजन तिवारी ने तत्काल सहयोग के रूप में मृत बच्चों के परिजनों को 15 हजार रुपये नगद और दो बोरी चावल उपलब्ध कराया. साथ ही सरकारी मुआवजे के रूप में प्रत्येक मृत बच्चे के परिजन को चार लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया.

सर्पदंश से नानी-नाती की मौत

टंडवा(चतरा). राहम गांव में गुरुवार रात सर्पदंश से नानी और नाती की मौत हो गयी. इनकी पहचान बसंती देवी (50, पति-स्व राजेंद्र उरांव) और उनके नाती बच्चा उरांव (पिता-सुबेद उरांव) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, दोनों घर में सो रहे थे. इस दौरान सांप ने दोनों को डंस दिया. परिजन दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन विलंब हो जाने से मौत हो गयी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now