Jamshedpur.सरायकेला-खरसावां जिले के तितिरबिला गांव में रैयती परिवार के साथ हुई मारपीट समेत अन्य पांच मुख्य मांगों को लेकर 31 जुलाई को कोल्हान बंद का आह्वान किया गया है. बंद की पूर्व संध्या मंगलवार की शाम को जमशेदपुर, घाटशिला, जादूगोड़ा, हाता, राजनगर, सरायकेला, चांडिल, चाईबासा, चक्रधरपुर समेत अन्य जगहों पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा. सोमवार को आदिवासी छात्र एकता के मुख्य संरक्षक जोसाई मार्डी के नेतृत्व में करनडीह समेत आसपास के विभिन्न गांवों में स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों से कोल्हान बंद को सफल बनाने की अपील की गयी है. श्री मार्डी ने बताया कि तीनों जिले में कोल्हान बंद की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बंद को सफल बनाने में तितिरबिला ग्रामसभा, मानकी मुंडा संघ, आदिवासी छात्र एकता, झारखंड आंदोलनकारी मंच, आदिवासी हो समाज महासभा सरायकेला-खरसावां, आदिवासी युवा महासभा समेत कई सामाजिक संगठन योगदान दे रहे हैं.
आदिवासी सामाजिक संगठनों का मशाल जुलूस आज, कोल्हान बंद कल
Related tags :