Breaking NewsJharkhand NewsNational News

आद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक, आज प्रभावित रहेगा ट्रेनों का परिचालन, धनबाद-झाड़ग्राम रद्द

धनबाद. दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य को लेकर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इसके कारण सात जुलाई को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. कई ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन/ आंशिक प्रारंभ एवं पुनर्निर्धारण किया गया है. इसकी सूचना रेलवे की ओर से जारी कर दी गयी है.
ये ट्रेन रहेंगी रद्द : सात जुलाई को 13503 व 13504 बर्दमान-हटिया-बर्दमान मेमू एक्सप्रेस और 18019 व 18020 झारग्राम- धनबाद- झारग्राम मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेन : कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. सात जुलाई को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस चंद्रपुरा- बरकाकाना- मुरी होकर, छह जुलाई को आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12818 आनंद विहार टर्मिनल- हटिया एक्सप्रेस टोरी- लोहरदगा- रांची होकर, सात जुलाई को धनबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल चंद्रपुरा- बरकाकाना- मुरी होकर, छह जुलाई को पुरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12802 पुरी- नयी दिल्ली एक्सप्रेस पुरुलिया- अनारा- भोजूडीह- गोमो होकर और ट्रेन संख्या 12801 नयी दिल्ली- पुरी एक्सप्रेस गोमो- भोजूडीह- अनारा- पुरुलिया होकर चलेगी.

इन ट्रेनों का आंशिक समापन : सात जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18013 हावड़ा- बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जायेगा. सात को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18014 बोकारो स्टील सिटी- हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जायेगा. सात को दुमका से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद स्टेशन पर किया जायेगा. सात जुलाई को ही खुलने वाली ट्रेन संख्या 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ धनबाद स्टेशन से किया जायेगा.

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें : सात जुलाई को हटिया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12817 हटिया- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को हटिया से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. 7 को पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. 7 को आरा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18639 आरा- रांची एक्सप्रेस आरा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. 7 को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now