Jharkhand NewsNational NewsSlider

Train Accident: नहीं थम रहा ट्रेन हादसा, अब Bokaro में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, 15 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं

Bokaro. बोकारो में तुपकडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है.
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा संभाग के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुमित नरूला ने बताया, इस्पात ले जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे कल रात करीब नौ बजे बोकारो जिले के तुपकडीह स्टेशन के निकट पटरी से उतर गये. हमने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है.
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी बोकारो इस्पात संयंत्र से इस्पात लेकर जा रही थी और तुपकडीह एवं बोकारो स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये.

उनके अनुसार, यह घटना तुपकडीह स्टेशन के उत्तरी केबिन यार्ड के पास हुई और इससे बोकारो-गोमो खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
नरूला ने कहा, “प्रभावित लाइनों में से एक को ठीक कर लिया गया है, जबकि सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दूसरी लाइन का काम चल रहा है.
इस बीच, दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक बुलेटिन में कहा “ट्रेन टीकेबी यार्ड में प्वाइंट नंबर 102 पर पटरी से उतर गई, जिससे आवाजाही की लाइनें बाधित हो गईं. प्रभावित होने वाली ट्रेनों में वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, हटिया-पटना-रांची-कामाख्या एक्सप्रेस, रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और रांची-धनबाद इंटरसिटी शामिल हैं. कई ट्रेनें ठहरी रहने से यात्रियों को असुविधा हुई. इस बीच, रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now