Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Train Cancelled: आद्रा रेल डिविजन में विकास कार्यों को लेकर कई ट्रेनें आज व कल रद्द रहेंगी

Ranchi आद्रा रेल डिविजन में विकास कार्यों को देखते हुए शुक्रवार व शनिवार को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें 13504/13503 वर्दमान-हटिया-वर्दमान मेमू एक्सप्रेस, 03597/03598 रांची-आसनसोल-रांची मेमू, 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर, 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं, 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस छह व सात को आद्रा तक ही आयेगी और वहां से 18036 बन कर वापस आद्रा लौट जायेगी.

भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार

ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (वाया रांची) ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद 31 दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर एक जनवरी से 28 फरवरी तक प्रतिदिन धनबाद से प्रस्थान करेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव व कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now