Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Blood Camp:कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मरे दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए आनंद मार्ग द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदाताओं को पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित 

जमशेदपुर :

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से एक दिवसीय 108वा मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में मरे दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए किया गया।

रक्तदान शिविर में लगभग 52यूनिट रक्त संग्रह हुआ जो मानव कल्याण के लिए महत्वपूर्ण हैं l इस अवसर पर आनंद मार्ग द्वारा लगभग 100 पौधों रक्तदाताओं एवं ब्लड सेंटर केंपस में उपस्थित लोगों के बीच प्राकृतिक कल्याण के लिए  वितरित किया गया।

आयोजक सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है,  रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता l परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं, इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है।
शिविर में रक्तदान हेतु आए सभी रक्तदाताओं के बीच इच्छा अनुसार पौधा तथा प्रशस्ति पत्र टाटा वर्कर्स यूनियन, ट्यूब डिविजन के कमेटी मेंबर ज्ञान रंजन श्रीवास्तव एवं अक्षर संवाद अखबार के संपादक अरविंद सिंह के द्वारा देकर सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समीर सरकार ,रूपा देवी, सुनील आनंद तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा।

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now