Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur News: साकची में आदिवासी सेंगेल अभियान ने निकाली पदयात्रा, कहा, पीएम से मांगा सरना धर्म कोड

Jamshedpur. आदिवासी सेंगेल अभियान ने साकची आमबागान से पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा साकची आमबागान से निकलकर डीसी ऑफिस के सामने से पुन: आमबागान मैदान में संपन्न हुई. इस पदयात्रा की अगुवाई सेंगेल अभियान के केंद्रीय संयोजक व गेल दिशोम परगना सोनाराम सोरेन ने किया. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आ रहे हैं. सेंगेल अभियान उनका स्वागत व जोहार करता है. पीएम नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आगमन पर आदिवासियों को उनका संवैधानिक पहचान सरना कॉलम कोड देने की घोषणा करें. आदिवासी संताल समुदाय की मातृभाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है. जनजागरण पदयात्रा में सुगनाथ हेंब्रम, जूनियर मुर्मू, बिमो मुर्मू, सनत बास्के, कुनूराम बास्के, सीताराम माझी, सुनील मुर्मू, उदय मुर्मू, चुनूराम टुडू, मोठाय बास्के, बिरसा हांसदा, फागू मुर्मू, शांखो टुडू, लाल सिंह मुर्मू, मुनीराम हेंब्रम, प्रेमशिला मुर्मू, श्रीमती हेंब्रम, बागुन टुडू आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now