Jamshedpur. टाटा ग्रुप के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा को उनके जन्मदिवस पर मुंबई में टाटा समूह की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जमशेदपुर से मजदूर नेताओं ने हिस्सा लिया. इसमें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, महासचिव सतीश सिंह, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह शामिल हुए. मुंबई के नरिमन प्वाइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर द परफार्मिंग आर्ट भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने किया, जिसमें टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नोएल टाटा ने भी हिस्सा लिया.
इसके अलावा देश और दुनिया भर के कई दिग्गज कारपोरेट, पूर्व ब्यूरोक्रेट्स समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. करीब चार घंटा तक देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने रतन टाटा को अपने तरीके से याद कर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. रतन टाटा के निधन के बाद यह उनका पहला जन्मदिवस था, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. देश भर की टाटा समूह की कंपनियों के प्रमुख और ट्रेड यूनियन के आला नेताओं को इसमें आमंत्रित किया गया था. इस दौरान सभी लोगों ने कहा कि वे एक ऐसे उद्यमी थे, जिन्होंने सोसाइटी के लिए जिया और आमदनी के साथ किस तरह देश की सेवा किया जाये, इसके सिद्धांतों के साथ काम किया. उनके सिद्धांत पर आगे बढ़ने का संकल्प सारे लोगों ने लिया