- पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने तीन चौके की मदद से 29 नाबाद रन बनाये, सर्वश्रेष्ठ बैटर का पुरस्कार मिला
Chaibasa.76वें गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में रुंगटा माइंस लिमिटेड द्वारा प्रायोजित व पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित Fancy Cricket Match’ में जिला प्रशासन एकादश ने नागरिक एकादश को 63 रनों से पराजित कर ट्राफी जीत ली. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जिला प्रशासन एकादश के कप्तान उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन एकादश ने निर्धारित दस ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया. पारी की शुरुआत करने आए सारंडा के वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री अभिरूप सिन्हा ने चार चौके व दो छक्कों की सहायता से 39 रन बनाए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने तीन चौके की मदद से 29 नाबाद रन तथा कोल्हान प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानीरिक्षक श्री मनोज रतन चौथे ने दो छक्के की सहायता से नाबाद 20 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. नागरीक एकादश की ओर से कप्तान असीम कुमार सिंह ने 25 रन देकर एक विकेट तथा नितीन प्रकाश ने 26 रन देकर एक विकेट हासिल किए.
49 रन ही बन सकी नागरिक एकादश की टीम
जबाबी पारी खेलने उतरी नागरीक एकादश की टीम ने भी
जीतने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन जिला प्रशासन एकादश की कसी हुई गेंदबाजी एवं चुस्त क्षेत्ररक्षण के सामने इनकी एक नहीं चली और पूरे बारह ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 49 रन ही जुटा पाई और 63 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी. नागरीक एकादश की ओर से एकमात्र सज्जन शर्मा ने 10 रन बनाए. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. जिला प्रशासन एकादश की ओर से पोड़ाहाट के वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री नितीश कुमार ने शानदार गेंदबाजी का परिचय देते हुए मात्र नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए. विनोद कुमार को दो तथा अभिरूप सिन्हा एवं अमन कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी.
जानें किसे क्या मिला पुरस्कार
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कोल्हान प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानीरिक्षक श्री मनोज रतन चौथे ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सारंडा के वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री अभिरूप सिन्हा को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. सर्वश्रेष्ठ बैटर का पुरस्कार जिला प्रशासन एकादश के कप्तान सह उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम श्री कुलदीप चौधरी को जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का पुरस्कार पोड़ाहाट के वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार को प्रदान किया गया.