Breaking NewsNational NewsSlider

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने माना – नीट में हुई गड़बड़ी, कहा- गुनहगार को नहीं छोड़ेंगे : प्रधान

नयी दिल्ली. नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहली बार गड़बड़ी की बात मानी है. उन्होंने रविवार को कहा कि नीट के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं. उन्होंने कहा कि जानकारी हमें मिली है, हम सारे विषयों को एक निर्णायक स्थिति तक ले जायेंगे. उसमें जो भी बड़े अधिकारी होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा. एनटीए में बहुत सुधार की आवश्यकता है. सरकार इस पर चिंता कर रही है. किसी गुनहगार को छोड़ा नहीं जायेगा उन्हें कठोर से कठोर दंड मिलेगा. मंत्री ने कहा कि जो भी बड़े अधिकारी इसमें शामिल पाये जायेंगे, उन्हें बक्शा नहीं जायेगा.

उन्होंने माना कि परीक्षा लेने वाली एजेंसी एनटीए में सुधार की जरूरत है. प्रधान ने कहा कि नीट के संबंध में दो तरह की अव्यवस्था का विषय सामने आया है. पहला यह कि शुरुआती जानकारी थी कि कुछ परीक्षार्थियों को कम समय मिलने के कारण ग्रेस नंबर दिये गये. दूसरा यह कि दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं सामने आयीं. मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि इसे भी सरकार ने गंभीरता के साथ लिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now