Jamshedpur. केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रविवार की देर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी की जांच करने के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंचे. उन्होंने टाटानगर स्टेशन का पूरा जायजा लिया. स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-1 पर भी जाकर जांच की. साथ ही व्यवस्था में सुधार करने का आदेश भी दिये. प्लेटफार्म और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के बाद उन्होंने स्टेशन की ओर आने वाली सड़क का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण कर लौटते वक्त केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पिग्मेंट एफओबी के पास गाड़ी को रोकने का आदेश दिया.
यहां उन्होंने एफओबी के पास हुई गड्ढ़ों को देखा. इस बात को लेकर उन्होंने उपायुक्त अन्नय मित्तल को उक्त सड़क को जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया. इसके बाद मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपायुक्त ,एसएसपी व अन्य पदाधिकारी के साथ बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री सह पीएम नरेंद्र मोदी के सभा के प्रभारी नंदजी प्रसाद एवं जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा मौजूद थे. इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री ने बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में आयोजित बैठक की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह सभा कोई साधारण सभा नहीं है. इस सभा से झारखंड के चुनाव का शंखनाद होगा.