National NewsPoliticsSlider

America के राजदूत गार्सेटी कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिलने उनके आवास पहुंचे, कई मुद्दों पर हुई बात

New Delhi. भारत में नियुक्त अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा की. बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में खरगे ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों द्वारा संचालित मानवीय प्रयास के लगभग सभी क्षेत्रों को कवर करती है.
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘भारत में अमेरिका के राजदूत, एरिक गार्सेटी, राजनीतिक मामलों के मंत्री-परामर्शदाता, ग्राहम मेयर और चीफ ऑफ स्टाफ, लिसा ब्राउन से मिलकर प्रसन्नता हुई तथा दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा की.
गार्सेटी ने नयी दिल्ली स्थित खरगे के आवास पर उनसे मुलाकात की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now