Bihar NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata-Patna “Vande Bharat”: इंतजार खत्म, टाटा-पटना के बीच 10 सितंबर को ‘वंदे भारत’ का ट्रायल रन

Jamshedpur. टाटा से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल रन की तारीख आ गयी है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन 10 सितंबर को होगा. इस दिन ट्रेन टाटानगर से खुलेगी और उसी दिन पटना से टाटानगर लौट भी आएगी. ट्रेन के रैक जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि यह ट्रेन टाटा से पटना की यात्रा 7 घंटे में पूरी करेगी. टाटा से पटना के बीच चलने वाली टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत की 64वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन से खुलने के बाद पुरुलिया, अनारा, भोजुडीह, महुदा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद होते हुए पटना तक जायेगी.

ट्रेन की संभावित टाइमिंग के बारे में दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि संभावत: ट्रेन सुबह छह बजे से टाटानगर से खुलेगी और दिन के 1 बजे पटना पहुंच जाएगी. फिर पटना से दोपहर 2 बजे यह ट्रेन खुलेगी और उसी दिन रात 10 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now