जमशेदपुर. टाटानगर से बरहमपुर रूट पर पहली बार कोई ट्रेन 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी. आज इस मार्ग पर वंदे भारत का ट्रायल किया गया. 15 सितंबर से इस मार्ग पर टाटा- बरहमपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें. ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा होगी. बताया जाता है सेक्शन को लेकर इसकी औसत स्पीड 83 किमी प्रतिघंटा हो सकती है.
टाटा-बरहमपुर वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन रविवार 8 सितंबर को किया गया. ट्रेन सुबह 5.20 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना की गयी. चाईबासा होते हुए दोपहर 2.30 बजे ट्रेन बरहमपुर पहुंचेगी.वापसी में ट्रेन अपराह्न 3 बजे बरहमपुर से चलेगी और रात के 11:55 बजे टाटानगर पहुंचेगी.ट्रेन सुबह चाईबासा में 6:10 बजे, डांगुवापोशी में 7:00 बजे और बांसपानी में 7:43 बजे पहुंचेगी. ठहराव 2 मिनट का होगा. टाटा से रवाना होकर चाईबासा, डांगुवापोशी, केंदुझरगढ़ और भुवनेश्वर होते हुए ट्रेन खुर्दा रोड के रास्ते बरहमपुर पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन को टाटानगर लाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. टाटानगर से पटना और टाटानगर से बरहमपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जानी है. दोनों ट्रेनों का रैक टाटानगर पहुंच गया है. 10 सितंबर को टाटानगर-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन होना है. इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गयी है.
टाटा-पटना-टाटा वंदे भारत की टाइमिंग
टाटा-पटना
टाटानगर से सुबह 5.30 बजे रवाना
मुरी सुबह 7.13 बजे
बोकारो 8.08 बजे
राजाबेरा 8.30 बजे
गोमो 8.53 बजे
गया 10.55 बजे
पटना दोपहर 12.20 बजे
पटना-टाटा
पटना से दोपहर 2.15 बजे रवाना
गया दोपहर 3.40 बजे
गोमो शाम 4.48 बजे
राजाबेरा शाम 6.05 बजे
बोकारो शाम 6.20 बजे
मुरी रात 7.08 बजे
टाटानगर रात 9.05 बजे